आज बारिश के मौसम में
आया गणेश जी का एक पैग़ाम
जो ले आया न्यू जर्ज़ी कि मिठास
बोस्टन के गाम ।
आया गणेश जी का एक पैग़ाम
जो ले आया न्यू जर्ज़ी कि मिठास
बोस्टन के गाम ।
आज बारिश के मौसम में
हमें महसूस हुआ लड्डू और मोदक के द्वार
परिवार ने भेजा हुआ हमें
ढेर सारा प्यार ।
हमारे मोदकप्रियाय गजानन से हम
यह प्रार्थना करते हे
कि अपने प्यार और सुरक्षा से
हमारे परिवार को घेरना रखे
ताकि
बारिश के मौसम में भी
वे स्वास्थ्य और खुशिया पाँतें रहें ।