Thursday, September 3, 2020

Ganeshji ka paigam

आज बारिश के मौसम में
आया गणेश जी का एक पैग़ाम
जो ले आया न्यू जर्ज़ी कि मिठास
बोस्टन के गाम ।

आज बारिश के मौसम में
हमें महसूस हुआ लड्डू और मोदक के द्वार
परिवार ने भेजा हुआ हमें
ढेर सारा प्यार ।

हमारे मोदकप्रियाय गजानन से हम
यह प्रार्थना करते हे
कि अपने प्यार और सुरक्षा से
हमारे परिवार को घेरना रखे
ताकि
बारिश के मौसम में भी
वे स्वास्थ्य और खुशिया पाँतें रहें ।



No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.